पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जीत का झंडा लहराया है. यूनिवर्सिटी की 5 सीटों के चुनाव में एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. बाकी सीटों पर अन्य को जीत मिली है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ने वाले अन्ना हजारे इस राज्य को बनायेंगे अपनी ‘रणभूमि’
वोटों की गिनती के वक्त पटना के साइंस कॉलेज परिसर में देर रात तक गहमागहमी रही. दो गुटों के बीच आपस में झड़प भी हुई, जिसमें गोलियां चली तो बम भी दागे गए. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. आलम ये रहा कि गोलियों और बम की आवाज से साइंस कॉलेज का परिसर गूंज उठा.