सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए कोई परवाह किए बगैर लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो कुछ युवकों ने शूट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कश्मीर का है. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में पहले एक तेज रफ़्तार ट्रेन आते हुए दिखाई देती है.
कुछ देर बाद एक युवक रेल की पटरी पर मुंह के बल लेटा हुआ दिखाई देता है.
फिर देखते ही देखते एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र जाती है.
ट्रेन के गुज़र जाने के बाद युवक जिंदा बचने पर खुशी ज़ाहिर करता है और जोश में चिल्लाता है. इस वीडियो पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, “ऐसी हरकतें करना बेहद गलत है. इन युवाओं की बेवकूफी पर यकीन नहीं होता .”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features