पठान की सफलता को देखते हुए टिकट प्राइज में बड़ा बदलाव किया गया..
पठान फिल्म ने सफलता की नई इबारत लिखी है। तेजी से 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी पठान ने बड़ी से बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। मूवी की कामयाबी को देखते हुए टिकट प्राइज में बदलाव किया गया है।
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई ‘पठान’ फिल्म हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है। शुरुआत के चार दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा छूकर फिल्म ने सफलता की गारंटी दे दी थी। वहीं, अब तक इस मूवी ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसमें हिंदी में 488.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 500 करोड़ का आंकड़ा तमिल और तेलुगू भाषाओं को मिलाकर है। पठान की सफलता को देखते हुए टिकट प्राइज में बड़ा बदलाव किया गया है।