लखनऊ: नौकरी की चाह में दिल्ली गये यूपी के कन्नौज जिले एक युवक को अपनी मर्दानगी गवानी पड़ गयी। युवक के दोस्तों ने ही उसके प्राइवेट पार्ट काट कर उनको किन्नर बना दिया। पीडि़त युवक किसी तरह वापस अपने घर पहुंचा और आपबीती सुनाई।
कन्नौज के विष्णुगढ़ थानांतर्गत हृदयपूर्वा गांव के युवक रामू ने बताया कि गांव के दो लड़के उसे दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले गए। दोनों ने राम को एक निजी कम्पनी में कुछ दिन काम कराने के बाद उसे लड़की बना दिया। इसके साथ तीन वर्ष तक बंधक बनाये रखा और लोगों से ठगी करते रहे।
इस बीच उसका आपरेशन करा किन्नर बना दिया। एक हफ्ते पहले रामू किसी तरह अपनी जान बचाकर दिल्ली से कन्नौज आ गया। इसके बाद उसने अपने साथ हुई सारी घटना परिवार वालों को बतायी। परिवार वालें ने जब रामू की आपबीती सुनी तो वह लोग दंग रह गये।
शनिवार की देर शाम रामू एसपी दिनेश कुमार पी के पास पहुंचा। एसपी ने मेडिकल करा रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।