पानीपत: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद का कुल टर्नओवर एक साल में बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गया। 2015-16 में यह 5000 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2016-17 में बढ़कर 10651 करोड़ रुपए हो गया है।
इसकी जानकारी योगगुरु बाबा रामदेव ने दी। बाबा के देशी घी से लेकर साबुन, तेल, शैम्पू और च्यवनप्राश तक ने करोड़ों में कमाई की है। . बाबा रामदेव व पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि अगले साल तक पतंजलि हर कैटेगरी में नंबर एक पर होगा। उन्होंने कहा कि 1857 की लड़ाई हमने किसी हुकूमत के खिलाफ नहीं लड़ी थी बल्कि एक कंपनी के खिलाफ लड़ी थी।
पतंजलि का संकल्प है कि विदेशी कंपनियों की आर्थिक लूट से देश को मुक्ति मिले। हम स्वार्थ के लिए नहीं परमार्थ के लिए काम कर रहे हैं जो भी मुनाफा होगा देशहित में लगाएंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का टर्नओवर सुनकर विदेशी कंपनियों को कपालभाति करना होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी पतंजलि का एक प्लांट लगेगा।