कुशीनगर जनपद के सुसवलिया गांव में बुधवार देर रात पति-पत्नी के विवाद में पत्नी की गोद से एक माह की बच्ची जमीन पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए पति ने आनन-फानन में गाव के बाहर पानी से भरे गड्ढे में शव को मिट्टी से दबा दिया। पत्नी ने 100 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे में धुत था।
बताया जाता है कि उक्त गाव निवासी शंभू प्रसाद 46 मजदूरी कर घर चलाता है। रोज की तरह बुधवार शाम को वह मजदूरी कर वापस घर आया। पति को नशे में धुत देख पत्नी रेखा ने जब इसका विरोध किया तो दोनों की कहासुनी होने लगी। बताया जा रहा कि रात करीब दस बजे इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर कहासुनी व विवाद होने लगा। इसी बीच रेखा की गोद एक माह की बच्ची अचानक नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। यह देख शभू घबरा उठा और घटना को छिपाने के लिए उसने आनन-फानन में शव को गाव के बाहर ले जाकर पानी से भरे गढ्डे में ठिकाने लगा दिया। बच्ची की मां रेखा ने 100 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शभू को हिरासत में ले लिया। बाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात में ही पोखरे में बच्ची के शव की तलाश की गई, लेकिन शव नहीं मिला। सुबह शभू को लेकर पोखरे पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। कोतवाल विजय राज सिंह ने कहा कि शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features