पति, सास व ससुर की पिटाई से महिला की बाजू टूट गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना टिब्बा पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके सास व ससुर की तलाश शुरू कर दी है। आरोपितों की पहचान टिब्बा रोड की ग्रेवाल कॉलोनी का गुरमीत कुमार, उसकी मां अनीता रानी व पिता बलदेव राज हुई। मीना रानी ने बताया कि ससुराली अकसर मारपीट करते हैं। 31 मई को आरोपितों ने अमानवीय ढंग से पीटाई की जिससे उसकी बाजू टूट गई। इसके बाद सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नाबालिग का अपहरण
शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में थाना शिमलापुरी पुलिस ने चिमनी रोड की रविंदरा कॉलोनी के डिंपल शर्मा को नामजद किया। इसी इलाके के व्यक्ति ने बताया, आठ जून को 17 वर्षीय बेटी को घर छोड़ परिवार समेत बाहर किसी काम से गया था। शाम को लौटने पर देखा कि बेटी घर पर नहीं थी। तलाश करने पर पता चला कि आरोपित उसे शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया।
नियम तोड़ने पर 25 लाख के चालान
बिना मास्क, सार्वजनिक स्थल पर थूकने के जुर्म में 25 लाख 4 हजार की चालान राशि वसूली गई। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मास्क न पहनने वाले 7647 लोगों से 22,63,300, सार्वजनिक स्थल पर थूकते पर 2178 लोगों से 2,23,200 की राशि चालान के रूप में सरकारी खजाने में पहुंची। क्वारंटाइन नियम तोड़ने के दो दोषियों से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, शारीरिक दूरी का पालन न करने पर 16 लोगों को 16, 500 रुपये जुर्माना लगाया।