अक्सर ही हमने सुना है कि पत्नियों को उनके पति मारते है, पीटते है, परेशान करते है, इन सबसे तंग आकर पत्नियां पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाती है और लड़ती है. कई लोगो का तो इसके चलते तलाक भी हो जाता है. ऐसे में आज के समय में कई ऐसे किस्से भी आते है जिनमे पत्नियां अपने पति को मारती है और उनसे तंग आकर पतियों को केस दर्ज करवाना पड़ता है लेकिन महिला पक्ष का पलड़ा मजबूत होने के कारण कई बार पति को मुँह की खानी पड़ती है. ऐसे में आज हम उन पतियों के लिए एक जानकारी लेकर आए है जो अपनी पत्नी से परेशान है. जी हाँ यह बहुत ही लाभदायक और शानदार जानकारी है जो हम आपको देने जा रहें है इस वीडियो के माध्यम से.
इस वीडियो में बताया गया है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक ऐसे आश्रम को बनाया गया है जहाँ पत्नियों से पीड़ित पति आकर रह सकते है. यहाँ पर एक थर्माकोल का बड़ा सा कौआ बना हुआ है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लेता है। इस कौएं की रोज सुबह शाम अगरबत्ती लगाकर पूजा की जाती है। आश्रम वाले बताते है कि हम कौएं की पूजा इसलिए करते है क्योंकि वो हमारी तरह है। मादा कौआ बच्चे देकर उड़ जाती है और उसके बाद बच्चो का पालन पोषण नर कौआ करता है।साथ हे इस आश्रम के कई नियम कानून भी है जो इस वीडियो में बताए गए है अगर उनका पालन नहीं होता तो पति को आश्रम से निकाल दिया जाता है. आइए जानते है इस बारे में और बातें.