मुंबई। गिरगांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने वाले उसके पूर्व प्रेमी को ऐसी सजा दी है जिसे वो ता उम्र याद रखेगा। दरअसल वड़ा पाव का स्टॉल लगाने वाले समीर की पत्नी सोनिया को उसका पूर्व प्रेमी रमेश (सभी बदले हुए नाम) पिछले कई दिनों से अश्लील मैसेज कर रहा था।

मैसेज में रमेश सोनिया को उनके द्वारा शादी से पहले बनाए गए यौन संबंधों और उनके तरीकों की डिटेल्स भेज रहा था। रमेश को लगा कि इस तरह वो फिर सोनिया को पाकर अपनी जिस्मानी भूख मिटा लेगा लेकिन हुआ कुछ उल्टा। सोनिया ने रमेश के भेजे हुए मैसेज अपने पति समीर को दिखा दिए।
समीर ने उन मैसेज को पढ़कर रमेश को उसी की इच्छा के अनुसार नसीहत देने की तैयारी कर ली। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो रमेश को अगवा किया और फिर उसके साथ वैसे ही रेप किया जैसे वो समीर की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना चाहता था।
घटना के बाद एलटी मार्ग पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है। एक अधिकारी के अनुसार आरोपी और उसकी पत्नी के अलावा रमेश भी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और समीर को उसकी पत्नी और रमेश के शादीपर्व संबंधों की जानकारी थी।
बाद में सोनिया और रमेश अलग हो गए और समीर ने सोनिया से शादी कर ली। शादी के बाद रमेश ने सोनिया को मैसेज करना शुरू कर दिए जिसमें वो बताता था कि कैसे उन दोनों ने यौन संबंधों के मजे लिए थे। समीर इससे नाराज हो गया और यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के दिन समीर ने रमेश को शराब पिलाई और अगवा कर रेप किया। रेप करने के बाद उसने रमेश से पूछा कि यही करना चाहते थे ना तुम। 15 नवंबर को रमेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद समीर को गिरफ्तार कर लिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features