सोशल साइट पर इस महिला की तस्वीर को लोग गौर से देख रहे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तस्वीर महिला के तलाक की वजह बन गई है। हुआ यूं की जब इस महिला के पति ने अपनी पत्नी की इस तस्वीर को ध्यान से देखा तो उसके होश उड़ गए।
ये घटना तब हुई जब पति अपने टूर पर शहर से बाहर गया हुआ था। उसने कई बार अपनी पत्नी को फोन लगाया। कुछ घंटो बाद जब उसने फिर अपनी पत्नी को फोन लगाया तो पत्नी ने फोन उठाते ही कहा कि वह नहा रही थी।
इस महिला के पति ने उसे उसकी एक तस्वीर भेजने के लिए कहा। लेकिन जैसे ही उसे अपनी पत्नी की तस्वीर मिली वह खुश हो गया। पर जब कई बार उसने इस तस्वीर को देखा तो वह हैरान रह गया। क्योंकि कमरे में उसकी पत्नी अकेली नहीं थी।
पलंग पर किसी मर्द की जींस रखी हुई थी। यही नहीं जब उसका ध्यान पलंग के नीचे गया तो उसे किसी शख्स का हाथ नजर आया।
ये तस्वीर देखने के बाद इस शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर लिया। लेकिन अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।