लखनऊ , 2 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक शराबी ने पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो पत्नी ने इंकार कर दिया। बस इसी बात पर भड़के शराबी ने चाकू से अपना ही गुप्तांग काट कर चलती हुई आग में डाल दिया। बुरी तरह घायल शराबी को पत्नी ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गयी है। बरेली के बहेड़ी छंगाटांडा गांव में घासीराम अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ रहता है। बताया जाता है कि बुधवार को वह शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी से रुपये मांगने लगा। पत्नी ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो आरोपी उससे झगडऩे लगा और फिर घर से चला गया। कुछ देर के बाद वह फिर नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। उस वक्त बच्चे जाग रहे थे तो पत्नी ने इंकार कर दिया। बस इसी बात पर घासीराम भड़क उठा और उसने चाकू से अपने गुप्तांग काटने के बाद उसको चलती हुई आग में डाल दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल घासीराम को पत्नी ने किसी तरह इलाज के लिए एक डाक्टर के यहां भर्ती कराया। फिलहाल इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गयी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features