NEW DELHI: 30 की उम्र के बाद महिलाओं के शरीर में कई हॉर्मोनल और फिजिकल बदलाव होते हैं। इसके बाद वजन कंट्रोल करना भी आसान नहीं होता।
ऐसे में महिलाओं में कैंसर जैसी सीरियस बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। अमेरिकन कैंसर सोसायटी की रिपोर्ट कहती है कि 30 के बाद महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
इसके अलावा इस उम्र के बाद वजन बढ़ने के कारण पेट, पेन्क्रियाज, गॉल ब्लैडर जैसे कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। आमतौर पर लोग कैंसर के शुरुआती संकेतों को इग्नोर करने की गलती करते हैं। ऐसे में इस बीमारी का पता चलने तक प्रॉब्लम बहुत बढ़ चुकी होती है।
अपोलो इंद्रप्रस्थ हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सिद्धार्थ साहिनी (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी)का कहना है कि शुरुआती समय में ही कैंसर का पता चल जाए, तो इस प्रॉब्लम को कंट्रोल करना आसान होता है।