बर्रा विश्वबैंक सी-ब्लॉक प्रेरणा विहार में पत्नी पुष्पा उर्फ सीमा की हथौड़ा मारकर हत्या के मामले में सभी साक्ष्य पति आर्डनेंस कर्मी संजय कुमार के खिलाफ मिले हैं। संजय के ससुरालीजन दामाद के सबसे छोटे भाई विजय उर्फ सोनू पर हत्या का शक जता रहे हैं। हिरासत मे पूछताछ में अब तक संजय ने कुछ भी नहीं कबूला है। फोरेंसिक टीम जुटाए सुबूतों पर काम कर रही है। पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है।
वारदात की छानबीन में जुटी पुलिस को खोजी कुत्ते के संजय के इर्द गिर्द घूमने पर शक गहराया था। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बेंजोडाइन टेस्ट कराया था। इसमें संजय के बाएं हथेली, दाहिने हाथ के कलावे में बाइक के हैंडल, चाबी, बनियान, बाथरूम की फर्श समेत कपड़ों में खून लगा होने की पुष्टि हुई थी। फोरेंसिक एक्सपटरें की मानें तो टेस्ट के दौरान हाथ के पोर और लकीरों में ब्लड मिला है। इससे साफ जाहिर है कि संजय ने केमिकल से हाथ की सफाई की है। इस तरह से हाथ से खून के दाग मिटना बिना केमिकल यह संभव नहीं है।
संजय ने किसी से नहीं की फोन पर बात
पुलिस के मुताबिक अब तक की छानबीन में संजय के 3-4 दिन से फोन पर बातचीत न करने की जानकारी हुई है। पुलिस सीडीआर खंगाल रही है।
एक बजे आ जाता था ड्यूटी से
संजय बीते 15 दिनों से दोपहर एक बजे ड्यूटी से घर आ जाता था। फैक्ट्री कर्मियों से हुई पूछताछ में इसकी पुष्टि हुई है। वैसे उसके दफ्तर का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। छानबीन में उसके 1 बजे वहा से निकलने की कोई एंट्री दर्ज नहीं है।
टेक्निकल और शातिर दिमाग है संजय
फूलबाग की किला फैक्ट्री में टेलरिंग का काम करने वाला संजय शातिर दिमाग होने के साथ टेक्निकल भी है। वह घर पर मोबाइल मरम्मत का काम भी करता है। पुलिस का मानना है कि उसने अपने मोबाइल से बैकअप और कुछ अहम सुराग भी नष्ट किये हैं। – – – – – – – – – – – – –
पुष्पा के पास मिले 4 मोबाइल
पूछताछ में संजय पुलिस को पत्नी के मोबाइल फोनों के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे सका। पुलिस को घर से पुष्पा के 4 मोबाइल मिले हैं। पुलिस पुष्पा के मोबाइल फोन की जाच कर रही है।
सीमा के नाम से है फेसबुक अकाउंट
मामले के खुलासे में जुटी बर्रा पुलिस सुबूत जुटाने के लिए पुष्पा का फेसबुक अकाउंट और व्हाट्सएप खंगाला है। पुष्पा ने सीमा के नाम से फेसबुक अकाउंट बना रखा है