जैसे जैसे फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट करीब आती जा रही है फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है। राजस्थान के राजपूत संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि सरकार फिल्म को बैन नहीं करती है तो 17 नवंबर को ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ के किले को बंद रखा जाएगा। केजरीवाल सरकार की लापरवाही से जहरीली गैस का गुब्बारा बनी दिल्ली: मनोज तिवारी
जौहर भवन में हुई बैठक में राजपूत संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 16 नवंबर तक फिल्म को बैन नहीं किया जाता है तो 17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के किले को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और पर्यटकों को किला देखने आने से रोक दिया जाएगा।
शनिवार को चित्तौड़गढ़ किले के पहले दरवाजे पाडनपोल पर राजपूत संगठनों का धरना जारी रहा। इधर राजपूत संगठन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने चित्तौड़ दुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है और आज किले के कुंभा महल,पद्मिनी महल और अन्य मंदिरो पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है।