फिल्म ‘पद्मावती’ पर जारी विवाद के मद्देनजर इसके निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी के सामने भी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिये तैयार हैं बशर्ते पहले सेंसर बोर्ड उनकी फिल्म को प्रमाण पत्र दे दे। फिल्म ‘पद्मावती’ को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली की भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।
गलती से किंग खान ने शेयर कर डाली अपनी पर्सनल फोटो और फिर…
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीईओ ने कहा, ‘इंडस्ट्री की कार्य प्रणाली का पालन करते हुए हम अपनी फिल्म सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को दिखाएंगे। जह सेंसर बोर्ड हमें सर्टिफिकेट दे देगा तो हमें फिल्म की स्क्रीनिंग से कोई परेशानी नहीं है।’
गौरतलब है कि फिल्म की रिलीजिंग पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। फिल्म प्रमाणन के लिए सेंसर बोर्ड के पास पर्याप्त दिशा-निर्देश हैं। नियमों व गाइलाइन्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड को इस पर फैसला करना है।
इस फिल्म को लेकर करणी सेना, जय राजपुताना संघ, ब्राह्मण सेना को शिकायत है कि संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मिनी के ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दिखाया है, जिसकी वजह से राजपूतो की भावना को दुःख पहुच सकता है। फिल्म ‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोंण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।