संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध थमता नहीं दिख रहा है। ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अब इसका विरोध देखा जा रहा है।
दरअसल ब्रिटेन में राजपूत समाज के लोगों ने ‘पद्मावती’ का विरोध शुरू कर दिया है जबकि वहां की सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के फिल्म को पास कर दिया है। विरोध कर रही राजपूत संगठन का कहना है कि फिल्म से राजपूतों की भावनाएं आहत होंगी, उन्होंने ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफेकेशन को चिट्ठी लिखी है कि ब्रिटेन में फिल्म की रिलीज ना हो।