फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बयान की बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखी आलोचना की है. स्वामी ने ट्वीट किया कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछड़ेपन पर हमें लेक्चर दे रही हैं. फिल्म पद्मावती के विरोध पर दीपिका ने सवाल किया था कि एक राष्ट्र के तौर पर हम कहां पहुंच गए हैं, हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं. स्वामी को दीपिका की बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने दीपिका की नागरिकता पर ही सवाल खड़े दिए.प्रदूषण का हल निकलने के लिए अब केजरीवाल मिलेंगे हरियाणा के CM से…
सुब्रमण्यम स्वामी की सलाह- फिर से पढ़ाई करें दीपिका
पद्मवती पर बैन की मांग को लेकर स्वामी ने कहा, ‘किसी एक फिल्म की रिलीज रुकने का मतलब ये नहीं है कि हमारा देश पीछे जा रहा है. दीपिका के बयान से लगता है कि वो पढ़ी-लिखी नहीं हैं. उन्हें फिर से पढ़ाई शुरू कर कुछ सीखना चाहिए. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिर्फ सिनेमा के आधार पर देश को पिछड़ा बताया जा रहा है. हमें ये भी नहीं पता कि दीपिका भारत की नागरिक हैं भी या नहीं. दीपिका के बयान की पूरे देश में आलोचना होनी चाहिए. ऐसे बयान देकर वो बॉलीवुड के स्टैंडर्ड को भी नीचे ले जा रही हैं.’
पद्मवती की कहानी जरूर बताया जाना चाहिए: दीपिका
पद्मावती की रिलीज को लेकर देश में जगह-जगह हो रहे विरोध और राजनेताओं की बैन लगाने वाली मांग पर दीपिका ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए.’
कोई नहीं रोक सकता फिल्म की रिलीज: दीपिका
दीपिका ने यह सवाल भी किया, ‘हम एक राष्ट्र के रूप में कहां पहुंच गए हैं? ये डरावना है, ये बहुत डरावना है, हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं. हमारी अगर किसी को जवाबदेही है तो वह सिर्फ सेंसर बोर्ड को है, मैं जानती हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म को रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता. ये सिर्फ पद्मावती से संबंधित नहीं हैं बल्कि हम एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.’