जैसे-जैसे फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट करीब आ रही है वैसे-वैसे विवाद बढ़ता जा रहा है। करणी सेना ने बेंगलुरु में जुलूस निकालकर फिल्म को बैन करने की मांग की। इतना ही नहीं सेना ने भंसाली के खिलाफ भी गुस्सा निकाला। इतने बवाल को देखते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक एसोसिएशन के संयोजक अशोक पंडित ने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस को एक लेटर लिखा है।
पद्मावती पर करण जौहर ने दिया बड़ा बयान, कह- ‘मेरा चुप रहना ही ठीक, बोला तो होगा विवाद’
इस लेटर में अशोक पंडित ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए सिक्योरिटी मांगी है। बेंगलुरु से पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के कोटा जिले में एक सिनेमाहॉल में तोड़फोड़ की थी।
बेंगलुरु में जुलूस निकालने के दौरान करणी सेना की तरफ से कहा गया था, ‘हम यह फिल्म नहीं देखना चाहते। किसने कहा कि हमें ये फिल्म देखनी है। भंसाली ने 3 मिनट का ट्रेलर जारी किया है। क्या हिंदुस्तान उसके बाप का है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। हम हमारी जान दे देंगे।’ करणी सेना फिल्म पूरी तरह से बैन करना चाहती है।
हाल ही में फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण का भी बयान आया था। दीपिका ने कहा था, ‘फिल्म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता। ‘एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं।’