संजय लीला भंसाल की ‘पद्मावत’ फिल्म इन डायलॉग्स में सिमटी हुई है। और एक बार पढ़ने के बाद यह डायलॉग आपकी जुबान पर चढ़ जाएंगे।
गुरुवार को रिलीज हुई ‘पद्मावत’ को देखकर आए देहरादून के युवाओं की जुबान पर फिल्म के ये डायलॉग रट गए हैं।
1- ‘चिंता को तलवार की नोक पे रखे, वो राजपूत…रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाए, वो राजपूत, और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे, वो राजपूत…’
2- ‘कह दीजिए अपने सुल्तान से कि उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है…’
1-‘राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूती तलवार में…’
2- ‘असुरों का विनाश करने के लिए देवी को भी गढ़ से उतरना पड़ा था। चित्तौड़ के आंगन में एक और लड़ाई होगी जो न किसी ने देखी होगी न सुनी होगी…और वो लड़ाई हम क्षत्राणियां लड़ेंगी। और यही अलाउद्दीन के जीवन की सबसे बड़ी हार होगी…’