संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म ‘पद्मावत’ काफी समय तक विवादों के घेरे में रही. फिल्म पर सामाजिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. लेकिन जब से फिल्म रिलीज़ हुई है तबसे ही इस फिल्म की खूब तारीफे हो रही है. फिल्म शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने क्रूर अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है. अलाउद्दीन के किरदार के लिए रणवीर को काफी मेहनत करनी पड़ी. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रणवीर के किरदार के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है.भंसाली ने बताया कि फिल्म पद्मावत में जोहर वाला सीन सबसे मुख्य सीन था. और इस सीन को मुंबई के बाहर एक जगह शूट किया गया था. एक सीन के दौरान सभी महिलाओ को रणवीर के ऊपर जलते हुए कोयले फेकने थे जिसके लिए उन्होंने रबर के टायर का इस्तेमाल किया था. लेकिन वो रबर के तैयार बहुत ज्यादा ही बदबूदार थे. जब भी इस सीन को शूट करने के लिए रणवीर के ऊपर वो रबर के कोयले फेके जाते थे रणवीर हर बार उस सीन के बाद उल्टिया करते थे.’
आपको बता दे राजपूती करणी सेना ने इस फिल्म के रिलीज़ को रोकने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने फिल्म को लेकर देशभर में विरोध किया था लेकिन आख़िरकार फिल्म 25 जनवरी को देशभर में रिलीज़ हो ही गई और अच्छी कमाई भी कर रही है.