फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज हिट होने के बाद डायरेक्टर और राइटर लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी भी सुपरहिट साबित हुई है. ये फिल्म पद्मावत के बाद साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
यंग जेनरेशन के स्पाइसी रोमांस और नोंक झोंक को लेकर बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए दर्शकों की दीवानगी जारी है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई पर नई रिलीज हो रही फिल्मों का भी कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में देशभर में 82.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट की जानकारी ट्वीट कर दी है. तरण आदर्श ने लिखा है, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया है. पैडमैन ने देशभर में करीब 81 करोड़ रुपये की कमाई की थी.’
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 2.27 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह से फिल्म ने अबतक देशभर में 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 82.10 रुपये की कलेक्शन कर लिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features