संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को फैंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. देश भर में करणी सेना के विरोध के बावजूद फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो गई. फिल्म को बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने देखा और फिल्म की सराहना की. वहीं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने भी फिल्म की बेहद तारीफ की है.
फिल्म को देखने के बाद उनका कहना था कि देश पागल हो गया है लेकिन यकीन मानिए फिल्म देखने के बाद मैं सो नहीं पाई. संजय लीला भंसाली ने कमाल की फिल्म बनाई है.’ आशा पारेख ने आगे संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह से संजय अपने एक्टर्स से फिल्म में काम कराते हैं वह कमाल है. काश मैं 30 साल की होती और भंसाली की हिरोइन होती. मैं दीपिका को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बधाई देती हूं.’
पारेख ने आगे कहा, ‘अगर मैं रानी पद्मावती पर फिल्म बनाती तो दीपिका की जगह और किसी को नहीं लेती। वह बहुत ग्रेसफुल डांसर हैं और उनकी एक्टिंग लाजवाब है. रणवीर सिंह का काम फिल्म में बहुत बढ़िया है. फिल्म का हर फ्रेम बहुत मेहनत से बनाय गया है. ‘घूमर’ में डांस बहुत खूबसूरत है.’
करणी सेना के विरोध पर भी आशा पारेख ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘मैं हैरान हूं कि करणी सेना इतना हल्ला क्यों मचा रही है. फिल्म में राजपूतों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. फिल्म में राजपूतों को ऐसा दिखाया गया है जैसे कभी किसी ने फिल्मों में नहीं दिखाया. उन्होंने एक गलती जरूर की है यह फिल्म बनाने की उन्होंने हिम्मत की है.