गुजरात; बच्चों और युवाओं के लिए घातक बनते जा रहे एंड्रायड पबजी गेम को गुजरात के राजकोट शहर में पूर्णरूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके लिए शहर के पुलिस कमिश्नर ने बाकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के जरिये पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि राजकोट में यह प्रतिबंध पबजी के जरिये बच्चों और युवाओं में बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति के कारण उठाया गया है। इस गेम की वजह से बच्चों के व्यवहार में भी काफी फर्क देखने को मिल रहा है।
राजकोट में पबजी पर 9 मार्च से पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा। दरअसलए प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड यह एक एक्शन गेम हैण् इसे पबजी के नाम से ज्यादा पहचान मिली है। सोशल मीडिया पर पबजी गेम को लेकर काफी क्रेज है। पबजी एक मल्टी प्लेयर ऑनलाइन गेम है। यह एक रोमांचक और मारधाड़ वाला गेम हैं। पबजी गेम के फीचर बेहद असली लगते हैंए जो सचमुच गेम में मौजूद होने का अहसास दिलाते हैं।
बता दें कि इससे पहले पबजी गेम को लेकर कई हिंसक घटनाएं सामने आई हैं।