पबजी गेम खेलने से मां ने किया मना तो बेटे ने लगायी फांसी

हैदराबाद: इंटरनेट और आलाइन गेम का बढ़ता हुआ क्रेज बच्चों के लिए खातक साबित हो रहा है। हैदराबाद में एक मां ने जब अपने बच्चे को पबजी गेम खेलने से मना किया तो इस बात से नाराज होकर बच्चे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।


हैदराबाद में 10वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने पबजी खेलने पर डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस 16 वर्षीय छात्र को ऑनलाइन गेम प्लेयर्स अननॉन बैटलग्राउंड्स पबजी की लत लगी हुई थी। वह अपने माता पिता के फोन पर यह गेम खेलता था।

मल्कानगिरी थाने के निरीक्षक के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थी जिसकी वजह से उसकी मां ने सोमवार को यह गेम खेलने की वजह से उसे डांटा था। इसके बाद छात्र ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और एक तौलिये के सहारे छत के पंखे से लटककर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसके अभिभावकों ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे फंदे से लटका पाया। छात्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com