हॉरर-कॉमेडी के मास्टर दिनेश विजन अपनी नई रोमांटिक-कॉमेडी मूवी लेकर आ गए हैं। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) आज (29 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में हैं। रोम-कॉम फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था। उनकी जोड़ी भी काफी सराही गई। अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर उतर चुकी है तो चलिए आपको बताते हैं कि दर्शक इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कैसा रिव्यू दे रहे हैं।
परम सुंदरी निकली देखने लायक
एक यूजर ने फिल्म को एवरेज लेकिन एंटरटेनिंग बताते हुए कहा, “परम सुंदरी- एवरेज लेकिन एंटरटेनिंग है। पूरी मूवी कॉमेडी और ड्रामे के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की एक्टिंग ठीक है, केमिस्ट्री स्मूद और कॉमेडी भी अच्छी रही। मूवी में केरल की खूबसूरती भी दिखाई गई है। रोम-कॉम प्लेन और देखने लायक है।”
परम सुंदरी का क्लाइमेक्स शानदार
एक ने तो परम सुंदरी को पांच में से 4 रेटिंग तक दे डाली। यूजर ने लिखा, “अभी-अभी सिद्धार्थ-जाह्नवी स्टारर परम सुंदरी देखी। पहला हाफ- एंट्री स्टाइलिश थी, सिड-जाह्नवी की केमिस्ट्री, गाने अच्छे थे और इंटरवल हुक मनोरंजक तक। सेकंड हाफ- क्लाइमेक्स, पावर पैक्ड फैमिली ड्रामा, मैसी एक्शन शोडाउन। सिड ने एक्शन में धमाल कर दिया। इमोशनल दिखाने के मामले में जाह्नवी चमक गईं। रोमांस, एक्शन और इमोशन का परफेक्ट ब्लेंड। भीड़ को प्रसन्न करने वाला।”
परम सुंदरी में सांस्कृतिक बहस
एक ने लिखा, “परम सुंदरी रोमांस, कॉमेडी और केरल के माहौल को जीवंत करती है। सिद्धार्थ-जान्हवी की केमिस्ट्री कमाल की है, गाने जबरदस्त हैं और सीन्स चकाचौंध कर देने वाले हैं। घिसी-पिटी बातों और सांस्कृतिक बहसों के बावजूद एक मनोरंजक फिल्म।”
परम सुंदरी की खामियां
एक और ने इसे 4 रेटिंग देते हुए लिखा, “सिद्धार्थ और जान्हवी आकर्षण लाते हैं, संगीत मूड को बेहतर बनाता है, लेकिन क्या कहानी वैसी है, जैसी इसे हाइप मिली? सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री जबरदस्त है। परदेसिया और भीगी साड़ी जैसे गाने चार्टबस्टर हैं। केरल की पृष्ठभूमि बेहद खूबसूरत लगती है। हल्की-फुल्की, हवादार रोमांटिक कॉमेडी जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है।”
पॉजिटिव रिव्यू के साथ शख्स ने नेगेविट रिव्यू भी दिया है। यूजर ने आगे लिखा, “दक्षिण संस्कृति का कुछ चित्रण घिसा-पिटा लगता है जैसे बोलने का तरीका और पहनावा। कहानी एक बहुत ही जाने-पहचाने रोमांटिक कॉमेडी फॉर्मूले पर टिकी है। भावनात्मक पल पूरी तरह से जम नहीं पाते। परम सुंदरी एक मजेदार, रंगीन रोमांटिक कॉमेडी है जो सिड-जाह्नवी की केमिस्ट्री और संगीत पर आधारित है। यह परफेक्ट तो नहीं है, लेकिन इस जॉनर के फैंस के लिए एक पैसा वसूल मनोरंजक जरूर है।”