मैलरदेवपल्ली इलाके में पिता-पुत्र पर नौ साल की जुड़वां बहनों से बलात्कार का आरोप सामने आया है। बताया गया कि पिता जफर और उसका 16 वर्षीय बेटा पड़ोस में रहने वालीं जुड़वां बहनों का कथित तौर पर यौन शोषण करते थे।
चौंकाने वाली बात यह भी कि दोनों के इस कृत्य में बच्ची की मां भी साथ दे रही थी। पुलिस ने बताया कि मां कुछ रुपयों के लालच में इन पिता-पुत्र के घिनौने काम में साथ दे रही थी।
बहनों ने कथित यौन उत्पीड़न के बारे में अपने परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य को बताया, जिसने बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले शहर के एक एनजीओ को सूचित किया।
एनजीओ ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पता चला है कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली हैं। पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए पीड़ित बच्चियों को सुरक्षित जगह भेज दिया है व बच्चियों की मां व आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है। नाबालिग बेटे को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।