हाईस्कूल की अर्धवार्षिक परीक्षा छूटने से दुखी एक छात्रा ने चौपुला पुल से कूदकर जान देने की कोशिश की। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस के दरोगा व राहगीरों ने उसकी जान बचाई। इसके बाद उसकी मां के साथ घर भेज दिया।
ये था पूरा मामला
बता दें कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली एक छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है। वह मां के साथ रहती है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में चौपुला पुलिस पर पहुंची और वहां से छलांग लगाने के लिए पैर नीचे किए ही थी, कि यातायात पुलिस के उप निरीक्षक मनीष दुबे और राहगीरों ने उसे पकड़कर रेलिंग से उतारा। इसी बीच उसी कॉलोनी का एक व्यक्ति भी वहां आ गया।
उसने फोन कर घटना की जानकारी छात्रा की मां को दी। इसी दौरान सुभाष नगर थाना के सिपाही भी पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को उसकी मां के साथ घर भेज दिया। सुभाष नगर थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हाईस्कूल की छमाही परीक्षा चल रही है। देर से पहुंचने पर उसे परीक्षा में नहीं बैठाया गया। इसकी वजह से वह तनाव में थी। यही कारण था कि उसने जान देने की कोशिश की। उसे समझाकर मां के साथ भेज दिया गया है।