नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले पर हफिंगटन पोस्ट-बीडब्लू-सी-वोटर की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल में सामने आया है कि लोग नोटबंदी को अब परेशानी मानने लगे हैं।
बड़ी खबर: अब माँ बेटे जायेंगे जेल ,मोदी सरकार किसी को नही छोड़ेगी !
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को एक महीना हो चुका है लेकिन अभी तक बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनें कम नहीं हुई है। लोगों में अब इस फैसले के चलते हो रही दिक्कतों के कारण गुस्सा बढ रहा है।
काले धन पर इंकम टैक्स ने की सर्जिकल स्ट्राइक बड़े षड्यंत्र का भांडाफोड !!
यह पोल आठ दिसंबर को 26 राज्यों के 261 संसदीय क्षेत्रों में कराया गया है। नए पोल में नोटबंदी के चलते लाइन में लगने के काम को सही मानने वाले लोगों की संख्या गांवों में 86 से घटकर 80 प्रतिशत से नीचे आ गई। वहीं अर्ध शहरी क्षेत्रों में यह प्रतिशत 93 से घटकर 89 प्रतिशत पर आ गया। इसी तरह से शहरों में 91 से घटकर 84 प्रतिशत रह गया है