पर्दे पर पहली बार साथ नजर आएगी Ayushmann Khurrana और रश्मिका मंदाना की जोड़ी
मेकर्स के बीच फ्रेश जोड़ी को लेने का एक ट्रेंड सा चल गया है। वहीं एक्सपेरिमेंट के लिहाज से ये चीज अच्छी भी है। अभी कुछ समय पहले खबर आई थी कि करण जौहर की एक फिल्म में आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की जोड़ी देखने को मिलेगी। अब खबर है कि दिनेश विजान एक नई जोड़ी के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर लाने वाले हैं।
मुंज्या की आपार सफलता के बाद आदित्य सतपोदर और दिनेश विजान एक और धमाका करने वाले हैं। मेकर्स एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ दिया गया है।
फिल्म में कथित तौर पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म भी कनेक्टेड होगी और दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होगी। दिनेश विजान को वैसे भी अब इस फील्ड का मास्टर कहा जा सकता है। उन्होंने साल 2018 में स्त्री से शुरुआत की। इसके बाद वो भेड़िया और फिर मुंज्या लेकर आए।