पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सोमवार को दिल्ली रवाना हुई। आज सुबह उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट से फ्लाइट ली। मुख्यमंत्री 2-3 दिन दिल्ली में रहेंगी। यहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व विपक्षी दलोंं के नेताओं से मुलाकात करेंगी। 
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच के लिए एक जांच कमिशन का गठन किया जो अवैध हैकिंग और मोबाइल फोन की मॉनिटिरंग मामले में जांच करेगी। दो सदस्यों वाले इस कमिशन को सोमवार दोपहर स्पेशल कैबिनेट ने मंजूरी दी। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एम.बी. लोकुर (M.B. Lokur) और कलकत्ता हाई कोर्ट के रिटायर चीफ जस्टिस ज्योर्तिमय भट्टाचार्य (Jyotirmoy Bhattacharya) वाले कमिशन को मंजूरी दे दी।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features