विवादित टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ नए अवतार में दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा। मेकर्स ने एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया है जिसके अनुसार यह शो नवंबर में लॉन्च होगा।
टीजर में केवल तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं जो पिछले शो में दीया का रोल निभा रही थीं। उनका लुक भी पिछले सीजन की तरह ट्रेडिश्नल ही रखा गया है।
बताया जा रहा है कि शो की कहानी 12 साल की लीप लेगी। दीया के पति रतन के रोल के लिए सीरियल ‘साथ निभाना साथिया‘ के एक्टर रोहित सुचांती नजर आएंगे।
इस शो की शूटिंग बीकानेर में हो रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तेजस्वी ने बताया कि नए सीजन में वह एक्शन करती भी दिखेंगी जिसके लिए वह खास प्रशिक्षण ले रही हैँ। मिली जानकारी के मुताबिक नई कहानी में दीया की उम्र करीब 30 के आस-पास होगी। वहीं, रतन पढ़ाई करके विदेश से लौटेगा और उसकी एक गर्लफ्रेंड भी होगी। इसी प्लॉट के साथ आगे बढ़ेगी ‘पहरेदार पिया की-2’ की नई कहानी।
गौरतलब है कि बाल विवाह को बढ़ावा देने के आरोप में शो को बंद कर दिया गया था। अब यह शो नए अवतार में उसी टाइम स्लॉट पर वापसी करेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features