सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उनके अंदर स्टार इमेज बनाने की चिंता आ गई है. खबरों की मानें तो पहली फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले उन्होंने सात फिल्मों की कहानी को नकार दिया है.
उन्होंने ये साफ कह दिया है कि वो सिर्फ पॉपुलर और हिट स्टार के साथ काम करना चाहती हैं. वो अभी फ्रेशर है इसलिए किसी भी नए सितारे के साथ काम करने को तवज्जो नहीं दे सकती. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा आलिया भट्ट के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं.
बता दें सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता की बेटी सारा जल्द ही बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म केदारनाथ अगले साल जून में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features