पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे ईशांत, IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार

पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे ईशांत, IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार

भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और वह भी टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिये खेलने को तैयार हैं. वह काउंटी टीम के लिये पांच प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट-ए मैच खेलेंगे. ईशांत पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे.पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे ईशांत, IPL में नहीं मिला था कोई खरीदार

IPL: दिल्ली डेयरडेविल्स ने लखनऊ में खेलने से इंकार, स्टेडियम पर उठाए सवाल

काउंटी की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ससेक्सक्रिकेट डॉट को डॉट यूके के अनुसार ईशांत बीसीसीआई से अाधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. काउंटी टीम को ईशांत की सेवाएं चार अप्रैल से चार जून तक मिलेंगी. इससे यह खिलाड़ी खुद को ससेक्स के लिये काउंटी चैंपियनशिप के पहले पांच मुकाबलों और रॉयल लंदन वनडे कप ग्रुप मैचों के सभी आठ मुकाबलों के लिये उपलब्ध करा सकेगा. 

ईशांत ने काउंटी की वेबसाइट से कहा, ‘मैं ससेक्स का विशेष शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे मौजूदा प्रदर्शन को ध्यान में रखकर मुझे इस भूमिका के लिये उपयुक्त समझा. मुझे उम्मीद है कि मैं इस सत्र में ससेक्स परिवार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा.’

ससेक्स के क्रिकेट निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने कहा, ‘उनकी सेवाएं लेना हमारे लिए काफी अहम है. जोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन को आईपीएल नीलामी में चुन लिया गया जिससे हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी तेज गेंदबाज को शामिल करना काफी जरूरी था.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com