बॉलीवुड और टीवी एक्टर नए साल का जश्न मनाने के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं. कुछ एक्टर नए साल को सेलिब्रेट करने और छुट्टियां मनाने के लिए निकल चुके हैं. इस लिस्ट में टीवी की हॉट एक्ट्रेस मौनी राय का नाम भी शामिल है. मौनी अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाएंगी. मौनी अपने दोस्तों और बॉयफ्रेंड मोहित रैना के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गोवा रवाना हो चुकी हैं. इस सुहाने सफर की कई तस्वीरें मौनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए शेयर की हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है कि मौनी ने मोहित के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों अच्छे लग रहे हैं.
खबरों के मुताबिक मौनी और मोहित इस साल शादी में बंधन में बंध सकते हैं. मौनी की को-स्टार अदा खान ने भी इस शादी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी.
मौनी अपने बॉयफ्रेंड के साथ देखें तस्वीरें
शादी की बात पर मोहित ने एक इंटरव्यू में कहा की, ‘मैं अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करता हूं. जब बात शादी की हो तो हम जल्द ही शादी करेंगे. लेकिन कब करेंगे यह बताना मुश्किल है.’
मौनी और मोहित अक्सर पार्टियों और फंक्शन में साथ देखा गया है.
साल 2011 से मौनी और मोहित एक-दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं. दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया है.