बॉलीवुड के ‘बाजीराव’ यानी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपनी नई फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की कहानी मुंबई के रैपर पर आधारित है, जिसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। रणवीर सिंह पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। जिनमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का लुक बिल्कुल ही बदला हुआ नजर आ रहा है।
फिल्म की शूटिंग के ऑन लोकेशन तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें रणवीर और आलिया का एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं। फिल्म गली ब्वॉय की कहानी मुंबई के चॉल में रहने वाले स्ट्रीट रैपर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
रणवीर और आलिया इससे पहले एक कमर्शियल में साथ नजर आ चुके हैं। अब इंतजार इनकी केमेस्ट्री को बिग स्क्रीन पर देखने का हो रहा है, जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है। बता दें कि, ‘गली ब्वॉय’ के अलावा रणवीर की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है वहीं आलिया भट्ट के पास इसके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ है जिसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं।
‘गली ब्वॉय’ को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी एक्सल एंटरटेनमेंट और जोया के हाल ही में लॉन्च हुए बैनर ‘टाइगर बेबी’ के अंतर्गत प्रोड्यूस किया है। रणवीर और आलिया के साथ इस फिल्म में कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगी। खबरों की मानें तो कल्कि एक रैपर की भूमिका में दिखाई देंगी।
इससे पहले आलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी। आलिया ने फिल्म की शूटिंग की घोषणा करते हुए खुशी जाहिर की है। फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग के पहले दिन के बारे में ट्वीट करते हुए आलिया ने लिखा है कि ‘आखिकार ये ‘गली ब्वॉय’ का पहला दिन है। कई कारणों से यह बहुत ही खास फिल्म है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features