नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग संपन्न हो गई। 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए हुए वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में पड़े। 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पश्चिम यूपी में 8 सीटों पर 63 फीसदी वोट डाले गए। अंडमान निकोबार सीट पर 70.67 फीसदी वोट पड़े। आंध्र प्रदेश में 25 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर के लिए वोट डाले गए। इस सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ। तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 60 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तराखंड की 5 सीटों के लिए 57.85 प्रतिशत वोट डाले गए। जम्मू कश्मीर में 2 सीटों के लिए 54.49 फीसदी वोट पड़े। सिक्किम की एक सीट पर 69 फीसदी वोट पड़े। मिजोरम की एकमात्र सीट पर 60 फीसदी और नगालैंड की सीट पर 78 फीसदी वोटिंग हुई।
मणिपुर की दो में से एक सीट पर 78.2 फीसदी, त्रिपुरा की एक सीट पर 81.8 फीसदी वोट डाले गए। असम की 5 सीटों पर 68 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर 81 फीसदी मतदान हुआ। अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ। बिहार में 4 सीटों के लिए 50 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 66 और महाराष्ट्र में 7 सीटों के लिए 56 फीसदी वोट पड़े। मेघालय की 2 सीटों पर 67 फीसदी, ओडिशा की 4 सीटों पर 68, उत्तरप्रदेश की 8 सीटों पर 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन दिग्गजों की किस्मत होगी तय
पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हुई उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल सेवानिवृत्त वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं। इस चरण में रालोद के अजीत सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर बीजेपी के संजीव बालयान से है। जबकि उनके बेटे जयंत चौधरी बागपत सीट पर केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को चुनौती दे रहे हैं। लोजपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान बिहार में जमुई सीट से उम्मीदवार हैं।
इन राज्यों में आज मतदान
पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा और बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुईद्ध, असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हुआ।