बॉलीवुड स्टार किड्स के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। उनकी लाइफ स्टाइल और पर्सनल लाइफ के बारे में सभी जानना चाहते हैं। कई बार यही स्टार किड्स अपने आपे से बाहर भी हो जाते हैं और उनका बिगड़ैल रवैया सबके सामने आ जाता है। गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण अपने काम को लेकर कम और विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने सिंगर आदित्य नारायण को गिरफ्तार किया हालांकि 10 हजार के जुर्माने पर उन्हें जमानत दे दी गई। इस हादसे में रिक्शा ड्राइवर और पैसेंजर घायल हो गए। इससे पहले भी आदित्य नारायण कई बार विवादों में फंसे। आइए जानते हैं उनसे जुड़े ऐसे ही कुछ मामले जब वह चर्चा में आए।
पिछले ही साल आदित्य नारायण रायपुर से मुंबई जा रहे थे। तभी वह एयरपोर्ट पर इंडिगो के एयरलाइन अधिकारी पर झल्लाने लगे। नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने खुलेआम अपशब्दों का इस्तेमाल तक किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features