2008 से 2016 तक, सलमान खान लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाते आ रहे हैं. लेकिन इस बार फैन्स ने उनको तगड़ा झटका दिया है. जहां भाई की फिल्में 3 दिन में ही 100 करोड़ की कमाई पार कर रही थीं, वहीं ट्यूबलाइट कुछ खास नहीं कर सकी. पहले और दूसरे दिन फिल्म ने करीब 42 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने 22.45 करोड़ कमाए. इस तरह ट्यूबलाइट ने पहले वीकएंड पर 64.77 करोड़ कमाए हैं.
फिल्म क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह आंकड़े दिए हैं. वैसे, सोमवार को ईद होने की वजह से फिलहाल माना जा रहा है कि सलमान की फिल्म की कमाई का आंकड़ा काफी बढ़ सकता है.
पहली बार लगा ईद पर झटका
बता दें कि पिछले 10 साल में बॉक्स ऑफिस के लिहाज से यह सलमान खान के लिए सबसे खराब ईद रही है. वरना तो उनको अभी तक बंपर कलेक्शन ही मिलता आ रहा था.
2011 : पहले 5 दिन में सलमान खान ने बॉडीगार्ड के साथ 88.75 करोड़ की कमाई की
2012: एक था टाइगर के साथ 5 दिन में सीधे 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी
2014: किक ने 3 दिन में 83.83 करोड़ कमाए थे
2015: बजरंगी भाईजान तो 3 दिन में ही 102.60 करोड़ कमा गई है
2016: सुल्तान ने 5 दिन में 105.53 करोड़ कमाए थे
2017: ट्यूबलाइट का 3 दिन का कलेक्शन 64.77 करोड़ रहा
वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को ईद होने की वजह से और मंगलवार को सलमान का क्रेज फिर नजर आएगा. ऐसे में दोनों दिन 30-30 करोड़ की कमाई की उम्मीद है. यानी पहले 5 दिन की कमाई में सलमान बजरंगी भाईजान और सुल्तान वाली सफलता के ट्रैक पर वापस लौट सकते हैं.
खराब रिव्यूज बिगाड़ सकते हैं खेल
लेकिन सलमान खान की ट्यूबलाइट को मिल रहे खराब रिव्यूज इस अनुमान का खेल बिगाड़ भी सकते हैं. वैसे सलमान का मानना है कि रिव्यूज से उनकी फिल्म की परफॉर्मेंस पर कुछ खास असर नहीं पड़ता. फिर वह इस फिल्म के लिए और भी कम रेटिंग्स की क्रिटिक्स से उम्मीद लगा कर बैठे थे. देखते हैं कि ट्यूबलाइट अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के लिए कितनी रोशनी लेकर आती है!