दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक दुनियाभर में 3.80 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 10 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इस बीच, अभी दुनिया में वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। जिसे रोकने की कोशिश की जा रही है।
इस बीच ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना की एक ऐसी टेस्ट किट तैयार की है जिससे पांच मिनट से भी कम समय में कोरोना वायरस की पहचान हो सकेगी। शोधकर्ताओं ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के कैंसर विशेषज्ञों ने पांच मिनट से भी कम समय में कोरोना वायरस की पहचान करने में सक्षम COVID-19 टेस्ट किट विकसित की है। शोधकर्ताओं ने कहा कि हवाई अड्डों और व्यवसायों में सामूहिक परीक्षण में इस रैपिड COVID-19 टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा कि उसे 2021 की शुरुआत में इस टेस्ट किट का उत्पादन और विकास शुरू करने की उम्मीद है और उसके छह महीने बाद एक अनुमोदित उपकरण उपलब्ध होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features