अलाना पांडे के जादू ने दिया स्टार किड्स को टक्कर, इनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई ‘खलबली’…देखें PICS August 22, 2017 इन दोनों स्टार किड्स को टक्कर देने के लिए एक और दीवा आ चुकी हैं. जिनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. जी हां, हम अलाना पांडे की बात कर रहे हैं. अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की लड़की हैं. 22 साल की अलाना चिक्की और डीएन पांडे की लड़की हैं. अलाना इस दिनों लंडन कॉलेज ऑफ फैशन में पढ़ती हैं. थाईलैंड के बीच के किनारे उन्होंने अपना 22 वां बर्थडे मनाया. अलाना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर ‘खलबली’ मचा रही हैं. अलाना की मां डीएन पांडे एक फिटनेस एक्पर्ट हैं. वह कई स्टार-वाइफ गौरी खान, सुज़ान खान और बिपाशा बसु की अच्छी दोस्त भी हैं. दोनों एक बी पोज में अलाना ने बीच के किनारे सफेद आउट फिट में इन तस्वीरों को पोस्ट किया था. अपनी अदाओं से वह काफी स्टाइलिश नजर आती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को कड़ी टक्कर दे रही है. अलाना अपनी तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. अलाना पांडे के बारे में बताया जाता है कि वह लोकप्रिय फैशन डिजाइनर मोनिशा जैइसिंग के 21 साल के बड़े बेटे यूदी को डेट करती हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं. अलाना पांडे के जादू ने दिया स्टार किड्स को टक्कर इनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई 'खलबली'...देखें PHOTOS 2017-08-22 tosnews