भारतीय मनीचेंजर पाकिस्तानी करेंसी लेने से इंकार कर रहे हैं, जिस कारण इसका हाल बुरा हो गया है। इसके पीछे नोटबंदी नहीं, बल्कि कुछ और वजह बताई जा रही है।
पंजाब में विस चुनाव 4 फरवरी को, एक नजर तारीखों और समीकरण पर
दरअसल, भारत पाकिस्तान के बीच 2017 में आर्थिक हालात इतने नाजुक हैं कि भारतीय मनीचेंजर पाकिस्तान करेंसी लेने से इंकार कर रहे हैं। रिजर्व बैंक आॉफ इंडिया ने मान्यता प्राप्त मनीचेंजरों को हिदायत दी है कि वो पाकिस्तान करेंसी का लेनदेन बंद करने के आदेश जारी किए है। वैसे पाकिस्तान के 100 रुपयों का भारतीय रुपये 45 देने की बात कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तावी करेंसी अगर सौ रुपये है तो उसका दाम भारतीय 45 रुपये लगा रहे हैं।
भारत ने जब से स्ट्राइक आपरेशन पाकिस्तान में किया उसके बाद पाकिस्तान करंसी के दाम औंधे मुंह गिरे। यहां तक की अब बात करे तो भारतीय मनीचेंजर (मान्यता प्राप्त रिजर्व बैंक आफ इंडिया) भी पाकिस्तावी करंसी लेने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन कानूनी तौर पर यही बता रहे हैं कि अगर पाकिस्तानी करंसी रिजर्व बैंक आ़फ इंडिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अग पाकिस्तानी करंसी के लेन देन में कोई बाधा आती है तो मनीचेंजर खुद जिम्मेदार होंगा। यही वजह है कि भारतीय मनीचेंजर पाकिस्तान करंसी को नजरदांज कर रहे हैं।