New Delhi: पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का कहना है कि वह इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का शीर्षक गीत ‘हूर’ गाने का मौका मिला और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।
बॉलीवुड संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के साथ ‘बदलापुर’ के एक गीत पर काम करने के बाद, आतिफ का यह गीत इरफान खान और सबा कमर पर फिल्माया गया है। आतिफ ने कहा, ‘हूर’ बहुत खास है। यह मेरे दिल के बेहद करीब है। यह इस वर्ष के गीतों में से मेरा पहला सबसे बड़ा गीत है। ‘जीना जीना’ की पूरी टीम के साथ-साथ इस गीत को फिर बनाया।
उन्होंने कहा, जीना जीना’ को दर्शकों ने सराहा था। सचिन-जिगर ने गीत के साथ शानदार काम किया और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ‘जीना जीना’ के लिए भी वही प्यार मिलेगा।