नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही. कप्तान कोहली के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने 50 ओवर में 338 रन लुटा दिए.
339 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय की टीम शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और पहले ओवर में रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस हार के बाद देश में गम का माहौल हो गया लेकिन इसी बीच यूट्यूब पर कप्तान कोहली और एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो खूब चर्चा में है.
दरअसल मैच खत्म होने के बाद कप्तान कोहली प्रेस कॉफ्रेंस के लिए गए. उस दौरान पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कोहली से सवाल पुछा, लेकिन उसने जो सवाल पूछा उसे सुनकर शायद आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे.
पाकिस्तानी पत्रकार ने कोहली से पुछा, टॉस जीतकर पहले ही ओवर में नो बॉल पर विकेट मिली क्या यह आपके लिए खुशी का पल था?
Reporter: You won the toss and got a wicket on the no ball. Did you have pleasant moments in this match?
विराट कोहली को पहले तो उनका सवाल समझ में ही नहीं आया. कोहली ने सवाल को फिर से दोहराने के लिए कहा लेकिन पत्रकार बार-बार इसी सवाल को दोहराए रहा था. अंत में कोहली ने कहा कि नो बॉल पर विकेट मिलना मेरे लिए खुशी का पल कैसे हो सकता है?
कोहली ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ही कहा यह क्या हो रहा है, कोई ढ़ंग का सवाल पुछो इस सवाल का कोई मतलब है क्या?