पाकिस्तान के लाहौर में बीती रात पुलिस चौकी पर हुए आत्मघाती विस्फोट में मतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. लाहौर पुलिस उप महानिरीक्षक हैदर अशरफ ने कहा कि हमले में घायल हुए दो लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई है. इस विस्फोट में 5 पुलिसकर्मी व 4 नागरिक मारे गए हैं.रिपोर्ट के अनुसार 6 पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग इस हमले में घायल हुए हैं. पाकिस्तान के तालिबानी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अशरफ ने कहा कि बुधवार की रात को रायविंड कस्बे की पुलिस चौकी पर एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट सहित खुद को उड़ा लिया.
हमलावर ने देश की सबसे बड़ी वार्षिक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए आए लोगों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है. सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है. प्रांत में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है.