पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत को अच्छे तेज गेंदबाजों वाला देश बनने के लिए अभी लंबा सफर तय पड़ेगा। 
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है और हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद भी अख्तर ने इस तरह का बयान दिया है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया ने पांच तेज गेदबाजों को शामिल किया। ये गेंदबाज अफ्रीका में अपने-अपने हिसाब से अच्छी गेंदबाजी की। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ पांच तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जिनमें ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह दक्षिण का नाम शामिल है।
पीटीआई से बातचीत करते हुए अख्तर ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा। मैं कहूंगा कि वे धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं और भारत को एक अच्छा गेंदबाजों वाला देश कहने से पहले लंबा सफर तय करना है।’
अख्तर ने कहा, ‘पांच साल पहले, मैंने सोचा था कि वरूण आरोन, उमेश यादव और मोहम्मद शमी विदेशी दौरों पर टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, आरोन के साथ फिटनेस के मुद्दे रहे, यादव ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया और कभी कभार वह काफी खराब रहे जैसे वहाब रियाज।’
बहरहाल, अख्तर का मानना है कि गेंदबाजों का मौजूदा प्रदर्शन एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली और टीम इंडिया के मैनेजमेंट की जो सोच दिखती है, उससे लगता है कि वे बेहतर ही होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features