कोयटा: पाकिस्तान में बम धमाका होने की खबर है। कोयटा में हजार गंजी फल मंडी में बम धमाका हो गया जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 17 लोग घायाल में। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जिनमें कई की हालत नाजुक है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ये जानकारी दी गई है।
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ में इमरान ने जख्मियों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा है। पाक मीडिया रिपोट्स के अनुसार यह बम धमाका हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए किया गया था। इस धमाके में हजारा समुदाय के 8 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में लगी है।
पहले भी इस इलाके को टारगेट किया जा चुका है। बालूचिस्तान के सीएम जमाल कमाल ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जनवरी 2012 से लेकर 2017 के बीच कोयटा इलाके में हजारा समुदाय के 509 लोग आतंकी घटनाओं में मारे गये और 627 लोग घायल हुए।