पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने मां और उसकी बेटी की हत्या कर दी है। हमला पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा में हुआ, जहां बंदूकधारियों ने पोलियो की मुहिम पर काम कर रही टीम को निशाना बनाया। हमलावर ने पोलिया टीम पर ओपन फायर कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद वे वहां से फरार हो गए।इससे पहले गुरुवार को क्वेटा में ही हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को अपनी बंदूक का निशाना बनाया था, जिसमें दो पुलिसवालों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि आतंकी संगठन तालिबान पोलियो टीम के खिलाफ हमले करता आ रहा है। जनवरी 2016 में भी तालिबान ने पोलिया टीम पर हमला किया था, जिसमें 13 पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हुई थी।