पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बस दुर्घटना में मारे गए 20 मुस्लिम श्रद्धालु….

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को लोगों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिक स्पीड होने के कारण बस पलट गई और 20 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। ‘जियो न्यूज’ के अनुसार, बस वाध से दादू की तरफ जा रही थी और यह घटना प्रांत के खुजदार जिले के खोरी में हुई।  घटना के बाद बचाव कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

बस के तेज गति से चलने के दौरान ड्राइवर का वाहन पर संतुलन नहीं रहा और इस कारण यह हादसा हुआ। बस पूरी तरह भरी हुई थी यहां तक कि लोग इसकी छत पर बैठे थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर सहायता के लिए पैरामिलिट्री व सेना के जवानों को भेजा गया। यह जानकारी पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी ने दी।

डॉक्टर मंजूर जाहिर ने रॉयटर्स को बताया कि हमें 20 यात्रियों के शव मिले और 40 घायलों का खुजदार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इनमें से 10 की हालत गंभीर है। खुजदार के डिप्टी कमिश्नर बशीर अहमद ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु धार्मिक समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। इनमें सिंध के भी लोग थे। अहमद ने बताया कि सभी मृतक पुरुष हैं।

बता दें कि 31 मई को पंजाब प्रांत के खानेवाल में एक यात्री बस के पलटने और फिसलकर पुल से नीचे गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे छह लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं और अधिकतर हादसे लापरवाही से वाहन चलाने, पुराने एवं जर्जर हालत वाले वाहनों और खराब सड़कों के कारण होती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com