जम्मू। पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ताजा खबर के मुताबिक अब खुद पाक सेना ने मारा है भारत की तरफ से हुई फायरिंग में उनके 7 जवान मारे गए हैं।

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से उत्तरी कश्मीर में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के साथ सटे कुपवाड़ा जिले के अग्रिम इलाकों में की गई भारी गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया व छह अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों में मोर्टार के साथ तोप के गोले भी दागे। इस दौरान चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो निगरानी मोर्चे तबाह हो गए। सरहद पार से हो रही गोलाबारी के चलते केरन से बड़ी संख्या में लोगों ने निकटवर्ती सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर दिया है। कई लोगों ने अपने घरों के पास बने बंकरों में भी शरण ले रखी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features