पाकिस्तान के सिंध प्रांत में थार की कृष्णा कुमारी कोहली मुस्लिम बहुल देश की पहली हिंदू महिला सीनेटर बन सकती हैं। सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने बुधवार को यह बात कही।
पाक के चुनाव आयोग ने 39 वर्षीय कोहली के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया है। पीपीपी ने उन्हें सिंध विधानसभा के एक अल्पसंख्यक संसदीय सीट से नामांकित किया था। इस सीट के लिए 3 मार्च को चुनाव होंगे। पीपीपी प्रवक्ता ने कहा कि कोहली पाकिस्तान की पहली ऐसी दलित महिला होंगी जो कि सीनेटर बनेंगी। कोहली की जाति का उल्लेख पाकिस्तानी अनुसूचित जातियां अध्यादेश- 1975 में है।
प्रवक्ता ने कहा कि पहली गैर मुस्लिम सीनेटर को नामित करने का श्रेय भी पीपीपी के पास है जिसने 2009 में एक दलित डॉ. खाटूमल जीवन को सामान्य सीट से सीनेटर चुना था। इसी तरह 2015 में सीनेटर चुने जाने वाले इंजीनियर ज्ञानीचंद दूसरे दलित थे। उन्हें भी पीपीपी ने सामान्य सीट से उतारा था।